सुशांत की मृत्यु चुनावी मुद्दा नहीं है, लेकिन उन्हें न्याय सुनिश्चित किया जाएगा: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2020

पटना।  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, यह आम आदमी से जुड़ा मामला है और पार्टी अभिनेता के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। बिहार विधानसभा के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव को लेकर पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सेंटर का उदघाटन करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलता पार्टी चुप नहीं बैठेगी।’’

फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार हमलों को लेकर राजग के भीतर दरार की चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि गठबंधन में तीन पार्टियां हैं और सभी का विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ हल करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है बिहार की जनता निश्चित रूप से राजग में विश्वास जताएगी। विकास करने वाली मोदी जी से कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सरकार बहुमत के साथ वापस चुनकर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

प्रमुख खबरें

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा

Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah