बहन ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत नोट, अपने हाथों से लिखा जीवन का असल खेल

By रेनू तिवारी | Jan 13, 2021

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता द्वारा लिखा गया एक हस्तलिखित नोट साझा किया है। नोट में सुशांत ने जिंदगी और खुद को समझने की अपनी खोज जाहिर की थी। दिवंगत अभिनेता ने अपने लक्ष्यों और जीवन के खेल के बारे में बात की। उन्होंने लिखा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन के 30 साल बिताए, पहला 30, कुछ बनने की कोशिश करना। मैं चीजों में अच्छा बनना चाहता था, मैं टेनिस और स्कूल और ग्रेड में अच्छा बनना चाहता थाऔर जो भी चीजें मैं उस परिप्रेक्ष्य में देखता था। जिस तरह से मैं था, उससे मैं सहमत नहीं था, लेकिन अगर में इन सब में अच्छा बन जाऊं तो, मुझे महसूस हुआ कि मैं गलत जा रहा हूं। क्योंकि खेल हमेशा अपन आपको ढूंढने का था, जो कि आप पहले से ही हो।" 

इसे भी पढ़ें: फैमिली मैन सीजन 2 का टीज़र रिलीज! गुम हुए श्रीकांत, परिवार दोस्त तलाश में जुटे 

श्वेता ने नोट को एक कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, "भाई द्वारा लिखित ये नोट उनकी गहरी सोच को दर्शाता है। 

 

इसे भी पढ़ें: तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के साथ 10 महीने बाद केरल में खुले सिनेमा हॉल 

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। उन्होंने सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकालने का भी आरोप लगाया था। सुशांत की मौत के मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस ने की थी, बाद में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी उसकी मौत के मामले की जांच कर रहे हैं। रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार किया था। रिया एक महीने तक जेल में रहीं और बाद में जमानत पर रिहा हो गईं। 

प्रमुख खबरें

Naukri Ke Upay: नौकरी में सफलता पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, भाग्य का मिलेगा साथ

Waqf कानून का इफेक्ट! केरल के Munambam में NDA की शानदार जीत के क्या हैं मायने?

MGNREGA को लेकर प्रियंका गांधी का दावा, नाम बदलने में सरकार के बहुत सारे संसाधन होंगे खर्च

Manohar Parrikar Birth Anniversary: गोवा में BJP के संकटमोचन थे मनोहर पर्रिकर, 4 बार संभाली राज्य की कमान