सुशीला कार्की आज रात ले सकती हैं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, प्रदर्शनकारियों की मांगें स्वीकार

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2025

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की आज रात 8.45 बजे नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। यह सफलता देश की जनवादी पार्टी (जनवादी) के नेतृत्व में कई दिनों तक चले उग्र विरोध प्रदर्शनों के बाद मिली है, जिसके परिणामस्वरूप केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई थी। यह निर्णय प्रदर्शनकारियों द्वारा नेपाली सेना और राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के साथ लंबी बातचीत के बाद लिया गया है, जिसके बाद संसद भंग करने और कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त करने की प्रदर्शनकारियों की माँगें मान ली गईं। 

इसे भी पढ़ें: आधा नेपाल नेताओं ने लूटा, बाकी बचे हुए को प्रदर्शनकारियों ने फूंका, क्या यही है देशभक्ति?

नेपाल की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे और ऊपरी सदन ‘राष्ट्रीय सभा’ के अध्यक्ष नारायण दाहाल ने शुक्रवार को आह्वान किया कि मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को संविधान के दायरे में रह कर सुलझाया जाना चाहिए। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली। घिमिरे और दाहाल का संयुक्त बयान ऐसे दिन आया है जब राष्ट्रपति कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते मंगलवार को प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के पद से हटने के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। संयुक्त बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल लोगों की संप्रभुता, नागरिक स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता, राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए स्थिति से निपटने के लिए पहल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Nepal protests: अब PM को लेकर आपस में ही भिड़े Gen Z प्रदर्शनकारी, सेना परिसर के बाहर हुई तीखी झड़प

पाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध के खिलाफ हाल में हुए ‘जेन जेड’ प्रदर्शन में एक भारतीय नागरिक सहित कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। काठमांडू पोस्ट अखबार ने नेपाल पुलिस के सह-प्रवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश थापा के हवाले से कहा कि मृतकों में एक भारतीय नागरिक, तीन पुलिसकर्मी और अन्य नेपाली नागरिक शामिल हैं। खबर में कहा गया कि कम से कम 36 शव महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में हैं, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ।  

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान