अमेरिकी शिष्टमंडल से मुलाकात में सुषमा ने उठाया एच1बी वीजा का मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2017

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अमेरिकी कांग्रेस के नौ सदस्यीय शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान एच1बी वीजा के मुद्दे को गहरी चिंता के विषय के रूप में उठाया। उन्होंने दोनों देशों के सामरिक संबंधों को बेहतर बनाने में अमेरिकी कांग्रेस की भूमिका की सराहना भी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

अमेरिकी कांग्रेस की विज्ञान, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी विषय पर सदन की समिति के अध्यक्ष लामर स्मिथ के नेतृत्व में नौ सदस्यीय शिष्टमंडल ने आज यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। कुमार ने कहा कि सुषमा ने भारत-अमेरिका सामरिक संबंधों को बेहतर बनाने में अमेरिकी कांग्रेस की भूमिका की सराहना की। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने सामरिक, आर्थिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की अमेरिकी शिष्टमंडल की मजबूत इच्छा का स्वागत किया।

कुमार ने कहा कि सुषमा स्वराज ने शिष्टमंडल के समक्ष एच1बी वीजा के मुद्दे को गहरी चिंता के विषय के रूप में उठाया और इस मुद्दे पर अमेरिकी कांग्रेस से सहयोग की अपेक्षा जताई।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील