नामांकन से पहले शुभेंदु अधिकारी ने की पूजा-पाठ, ममता से भाजपा का सवाल- नंदीग्राम में लाठी पहले कौन खाया था?

By अंकित सिंह | Mar 12, 2021

पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पर है। नामांकन से पहले नेता मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। इसी कड़ी में आज नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने सिंहवाहिनी मंदिर में पूजा पाठ की। आज शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करेंगे। शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। इस बार भी वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन इस बार उनके लिए परिस्थितियां पहले जैसी नहीं है। पहले वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ा करते थे जबकि इस बार तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। सिंहवाहिनी मंदिर में दर्शन करने के बाद शुभेंदु अधिकारी जानकी नाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हवन किया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाली 1 तारीख को बंगाल में कट मनी के खिलाफ निर्णय होगा। नंदीग्राम में दीदी ने कहा कि मैं यहां की लाठी खाई हूं। दीदी मैं 2006-2007 में भी नंदीग्राम आया था। आप किसके कंधे पर बैठी थीं? लाठी पहले कौन खाया? पहले लाठी खाने वाला शुवेंदु अधिकारी था। शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे। शुभेंदु अधिकारी दोपहर बाद नामांकन करेंगे। शुभेंदु अधिकारी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने दावा किया है कि शुभेंदु अधिकारी के रोड शो में आज मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे जिन्होंने हाल में ही भाजपा का दामन थामा था। 

प्रमुख खबरें

नौ साल में कृषि स्टार्टअप की संख्या कई गुना बढ़कर 7,000 से अधिक हुई : Report

India की बिजली उत्पादन क्षमता में कोयले की हिस्सेदारी 1960 के दशक के बाद पहली बार 50 प्रतिशत से कम

लॉरेंस वोंग ने सिंगापुर के नए प्रधान मंत्री के रूप में ली शपथ

Prayagraj की सीट पर BJP बढ़त की ओर, लोग Modi की गारंटी पर जता रहे भरोसा