Swami Prasad Maurya Statement| सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav की चेतावनी बेअसर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान

By रितिका कमठान | Dec 26, 2023

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को हाल ही में नसीहत दी थी कि वह किसी भी तरह के विवादित बयान को देने से बचें। अखिलेश यादव ने महाब्राह्मण सभा में पार्टी नेताओं को आपत्तिजनक बयान नहीं देने को कहा था। हालांकि अखिलेश यादव की इस नसीहत का स्वामी प्रसाद मौर्य पर कोई असर नहीं हुआ है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बयान दिल्ली के जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने महाब्राह्मण सभा के महज 24 घटों के भीतर ही हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है। उनके इस बयान को लेकर विवाद काफी अधिक बढ़ गया है। बता दे की जंतर मंतर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को एक धोखा बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। यह लोगों के जीवन के जीने की एक शैली है। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब ऐसे लोग बयान देते हैं तो लोगों की भावनाएं आहत नहीं होती लेकिन यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहे तो हिंदू धर्म धर्म नहीं बल्कि धोखा है तो लोगों की भावनाएं आहत हो जाती है।

प्रमुख खबरें

Delhi में 20 हजार जवान संभालेंगे नए साल का मोर्चा, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्रवाई

INS Vaghsheer में सवार होकर समंदर की गहराई में पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, नौसेना की ताकत का जायजा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री Khaleda Zia की हालत ‘बेहद गंभीर’: चिकित्सक

सलमान खान ने Battle of Galwan का टीजर रिलीज किया, फैंस को गेम ऑफ थ्रोन्स की याद दिला दी: यजूर्स बोले- Same same but different