मुख्‍यमंत्री जी की पत्‍नी, सुकून महसूस हो रहा है, बिभव की फोटो शेयर करने पर स्वाति ने सुनीता केजरीवाल को घेरा

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2024

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद निशाना साधा है। कुमार पर मालीवाल ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया था। सुनीता केजरीवाल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बिभव कुमार की एक तस्वीर साझा की, जिसका शीर्षक था सुकून भरा दिन। यह पोस्ट मालीवाल को पसंद नहीं आई, उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कथित हमले के समय मुख्यमंत्री की पत्नी घर पर मौजूद थीं।

इसे भी पढ़ें: Bibhav Kumar को मिली जमानत से स्वाति मालीवाल आहत, शेयर किया 'द्रौपदी चीरहरण' वाला पोस्ट

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है।  सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है। सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महँगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे! जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज