कोरोना वायरस के कारण अक्षय कुमार पर लटकी तलवार, रोहित शेट्टी भी टेंशन में आये

By रेनू तिवारी | Mar 12, 2020

कोरोना वायरस का कहर इस कदर हो चुका है कि अब कोरोना वायरल को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। अभी तक केवल चीन ही इस वायरस के लपटे में था अब हालात इतने खराब है कि विश्व के 106 से ज्यादा देश इस वायरस के संक्रमण का शिकार हो गये हैं। कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि विश्व की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। विश्म में मंदी जैसे हालात हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: करीना का इरफान खान के साथ फिल्म करने का पूरा हुआ सपना

भारत में कोरोना वायरस के 73 मामले है। ये संख्या दिनपर दिन बढती जा रही है। ऐसे में सरकार ने इस विपदा से निपटने के लिए कमर कस ली है वह पहले से ही कई बड़े कदम उठा चुकी है। अब इस कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद कई बॉलीवुड फिल्मों पर तलवार लटक गयी हैं। 13 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम का क्या होगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: महिला दिवस: समावेशी सिनेमा के साथ महिलाओं को लेकर बदला बॉलीवुड का नजरिया

साथ ही सबसे बड़ा छटका रोहित शेट्टी को लगने वाला है। रोहित शेट्टी की बिग बजट फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में दिल्ली हरियाणा में सिनेमाघर बंद होने के कारण फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है। दिल्ली बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा बाजार हैं। ऐसे में अगर फिल्म दिल्ली में रिलीज नहीं होगी तो फिल्म को काफी घाटा लग सकता है। 

 

अब भी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है। जहां तक सवाल है रोहित शेट्टी का तो रोहित अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान