सीरिया का दावा, दमिश्क को निशाना बनाने वाली मिसाइलों मार गिराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2019

दमिश्क। सीरिया ने कहा है कि उसके हवाई रक्षा तंत्र ने उसकी तरफ आने वाली सभी मिसाइलों को मार गिराया है। इसबीच इज़राइल का कहना है कि उसने राजधानी के दक्षिणपूर्वी इलाके में कई स्थानों को निशाना बनाकर हमला किया है। 

इसे भी पढ़ें: जिब्राल्टर से छूटने के बाद भारतीय चालक दल के साथ ईरानी टैंकर रवाना

 

सरकारी टीवी ने आधी रात से पहले हुए इज़राइली हमले पर विस्तृत जानकारी नहीं दी। इज़राइली सेना के एक प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने ट्वीट किया कि युद्धक विमानों ने दमिश्क के दक्षिणपूर्वी अकरबा गांव में कई ठिकानों पर हमले किए। उन्होंने बताया कि इन हमलों का उद्देश्य उन ‘‘आतंकवादी हमलों’’ को रोकना था जो ईरान के कुर्द बल और अन्य शिया मिलिशिया इज़राइल पर करने की योजना बना रहे थे। गौरतलब है कि इज़राइल युद्धग्रस्त सीरिया में हवाई हमले करता रहता है लेकिन कभी इसे स्वीकार नहीं करता। 

 

प्रमुख खबरें

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया