फैन के साथ लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद हारिस रऊफ ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

By Kusum | Jun 18, 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है। इस बीच टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन के साथ लड़ाई करते दिख रहे हैं। वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब हारिस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर किसी न किसी कारण चर्चाओं में रहती है। हाल ही में टीम में गुटबजी की खबरें आई थीं।


दरअसल, हारिस रऊफ अपनी वाइफ के साथ सैर पर निकले थे, इस दौरान उनकी एक फैन से जबर्दस्त बहस हो गई। इस मुद्दे पर हारिस ने चुप्पी तोड़ दी है। हारिस ने X पर लिखा कि, मैंने तय किया था कि मैं इसको सोशल मीडिया पर लेकर नहीं आऊंगा, लेकिन जब ये वीडियो लीक हो गया है, मुझे लगता है कि इस पर बात करना बहुत जरूरी है। एक पब्लिक फिगर होने के नाते, हम हर तरफ के फीडबैक लेने के लिए तैयार रहते हैं। पब्लिक हमें सपोर्ट कर सकती है और हमारी आलोचना भी कर सकती है। लेकिन अगर बात मेरे मां-बाप और मेरे परिवार की होगी तो मैं उसके हिसाब से जवाब देने से कतराऊंगा नहीं। ये जरूरी है कि आप लोगों के लिए और उनके परिवार के लिए इज्जत दिखाएं, चाहें वे किसी भी प्रोफेशन से क्यों ना हों। 


वहीं हारिस रऊफ के समर्थन में हसन अली और मोहम्मद हाफीज भी उतर गए। जहां हसन अली ने भी फैंस से अपील करते हुए लिखा कि, मैंने ऑनलाइन वीडियो देखा जो हैरी को लेकर वायरल हो रहा है। मैं अपने सभी क्रिकेट फैंस से रिक्वेस्ट करता हूं कि आलोचना कंस्ट्रक्टिव हो सकती है, बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए हुए। खिलाड़ियों की फैमिली के लिए रिस्पेक्ट होनी चाहिए, खेल के लिए प्यार, शांति को प्रमोट करें हम लोग। हम सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट आगे बढ़े। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में प्रेस की आजादी पर हमला, ग्लोबल टीवी को दफ्तर जलाने की धमकी, न्यूज हेड को हटाने का दबाव

Odisha: कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, टॉप कमांडर गणेश उइके समेत 5 माओवादी ढेर