T20 World Cup 2026 | New Zealand के लिए खुशखबरी या हताशा- Kyle Jamieson की हुई टीम में एंट्री, Adam Milne बाहर

By रेनू तिवारी | Jan 23, 2026

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने शुक्रवार को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के नाम की घोषणा की है।

 

एडम मिल्ने की जगह लेने वाले काइल जैमीसन पहले से ही न्यूजीलैंड की ट्रैवलिंग रिजर्व लिस्ट में शामिल थे। जैमीसन इस समय भारतीय दौरे पर हैं और उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

चूंकि जैमीसन पहले से ही भारत में टीम के साथ मौजूद हैं, इसलिए वे परिस्थितियों से बेहतर तरीके से तालमेल बिठा चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले New Zealand को बड़ा झटका, स्टार पेसर Adam Milne चोट के कारण हुए बाहर


बोर्ड ने आगे आकर टूर्नामेंट के लिए काइल जैमीसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित किया। खास बात यह है कि मिल्ने को 18 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए MI केप टाउन के खिलाफ खेलते समय चोट लगी थी। इसके अलावा, दिलचस्प बात यह है कि जैमीसन अभी न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा हैं जो भारत के साथ खेल रही है।

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में दौड़ेगी बाइक टैक्सी! हाई कोर्ट ने राज्य सरकार का प्रतिबंध हटाया, ओला-उबर और रैपिडो को बड़ी राहत


उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व से प्रमोट किया गया है। T20 वर्ल्ड कप टीम में ये बदलाव इसलिए संभव हो पाए क्योंकि कोई भी टीम 31 जनवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। हालांकि, डेडलाइन के बाद, किसी भी टीम में बदलाव के लिए ICC से मंजूरी लेनी होगी।


रॉब वाल्टर ने मिल्ने की चोट पर बात की

चोट के बाद, न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने आगे आकर बताया कि मिल्ने की चोट से वह और पूरी टीम कितनी दुखी है। हालांकि, उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की कामना की और उनके मजबूत वापसी का समर्थन किया।


रॉब वाल्टर ने एक बयान में कहा, "हम सभी एडम के लिए दुखी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी और ईस्टर्न केप सनराइजर्स के लिए अपने आठ मैचों में वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिख रहे थे। यह एडम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण समय है और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"


उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि काइल पहले से ही भारत में हमारे साथ हैं। वह हमारे तेज गेंदबाजी ग्रुप के एक अहम सदस्य हैं और इस दौरे पर उन्होंने शानदार शुरुआत की है। वह कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं जिनके पास अच्छे स्किल्स और अनुभव हैं जो टूर्नामेंट में उनके काम आएंगे।"


प्रमुख खबरें

Baltimore Ravens के नए हेड कोच बने जेसी मिंटर, जॉन हारबॉ की छुट्टी के बाद बड़ा फैसला

T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, सरकार के आदेश से बढ़ा संकट

Donald Trump के दावे की ईरान ने खोली पोल, 800 फांसी पर Prosecutor बोले- ये सरासर झूठ है

Kurdish SDF ने क्यों छोड़ा मोर्चा? ISIS आतंकियों से भरी जेल अब Syrian Army के हवाले