T20 विश्व कप: मैथ्यू का कैच छूटा और पाकिस्तान का मैच, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में बनाई जगह

By अनुराग गुप्ता | Nov 11, 2021

दुबई। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया है और इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जिसके बाद सुपरसंडे को अब न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला खेलेगी।

इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, नीशम के सामने फेल हुए इंग्लैंड के गेंदबाज 

मैथ्यू वेड और स्टोइनिस ने खेली दमदार पारी

हसन अली के हाथों जीवनदान मिलने के बाद मैथ्यू वेड ने लैप शॉट खेलते हुए शाहीन शाह अफरीदी को करारा छक्का जड़ा और यहीं से मैच पाकिस्तान के हाथों से निकल गया।  वेड ने 17 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन की धमाकेदार पारी खेली। जबकि स्टोइनिस ने 31 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए।

रिजवान और फखर ने खेली अर्धशतकीय पारी

मोहम्मद रिजवान और फॉर्म में लौटे फखर जमान के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवाकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक उपलब्धि भी हासिल की। मोहम्मद रिजवान ने एडम जंपा की गेंद पर स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर इस कैलेंडर वर्ष में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे किए। वहीं मुकाबले में फखर जमान ने 32 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 55 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित-राहुल-कोहली का उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल 

महंगे साबित हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद सेमीफाइनल मुकाबले में अनियंत्रित दिखाई दिए। सबसे महंगे जोश हेजलवुड साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाए। जबकि मिशेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट और पैट कमिन्स ने 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई