T20 विश्व कप 2021 के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने दर्ज की विशाल जीत, नामीबिया को 9 विकेट से हराया

By अनुराग गुप्ता | Nov 08, 2021

दुबई। टी20 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में भारत ने नामीबिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। बतौर टी20 कप्तान अपना आखिरी मैच खेल रहे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और नामीबिया को महज 132 रन पर ही रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट से मैच को जीत लिया। 

इसे भी पढ़ें: शानदार रहा रवि शास्त्री का कार्यकाल, आखिरी T20 मुकाबले की कप्तानी कर रहे कोहली, जुगलबंदियों ने टॉप क्लास बनाई टीम 

ताश के पत्तों की तरह ढह गई नामीबिया

नामीबिया की तरफ से डेविड विसे ने सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली। हालांकि सलामी बल्लेबाज स्टीफन बार्ड ने 21 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली, लेकिन ठीक-ठाक शुरुआत मिलने के बावजूद नामीबिया फायदा नहीं उठा पाई।

फिर चला फिरकी का जादू 

नामीबिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने का श्रेय यूं तो पूरी टीम को जाता है लेकिन रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया। सर जडेजा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी कमाल किया। उन्होंने भी 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

सलामी बल्लेबाजों ने रखी जीत की नींव

रोहित शर्मा और केएल राहुल आते ही नामीबिया के गेंदबाजों पर टूट पड़े। पावरप्ले में दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि 10वें ओवर में एकमात्र रोहित शर्मा का विकेट चटका पाने में नामीबिया कामयाब हो पाई। रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रन की तूफानी पारी खेली। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने जैसे ही 18 रन बनाए उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे हो गए। 

इसे भी पढ़ें: 8 साल, 7 टूर्नामेंट और एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई भारतीय टीम, धोनी के साथ के बावजूद नहीं चली कप्तान कोहली की रणनीति 

केएल राहुल ने 36 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 4 चौके की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली। 

  

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज