फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कहानी को लेकर तब्बू ने किया यह खुलासा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2019

मुम्बई। अदाकारा तब्बू का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिश्तों के तमाम पहलुओं को बयां करती है और यह दो महिलाओं की किसी पुरुष के लिए लड़ाई की कहानी नहीं है। निर्देशक अकिव अली की फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अजय 50 वर्षीय एक एकल पिता का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें 26 वर्षीय एक लड़की (रकुल) से प्यार हो जाता है। तब्बू, अजय की पूर्व पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी। 

तब्बू ने कहा, ‘‘ जब मैंने कहानी सुनी थी, मुझे लगा कि इसे करने में काफी मजा आएगा। निश्चित तौर पर यह दो महिलाओं की पुरुष के लिए लड़ाई की कहानी नहीं है। यह मजाक उड़ाने या दिल्लगी (करने वाले किसी व्यक्ति) करने की कहानी नहीं है। इसमें गंभीरता और परिपक्वता है जो कि फिल्म की सबसे बड़ी सुंदरता है।’’ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ इस शुक्रवार 17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

 

प्रमुख खबरें

DGCA ने उड़ान में व्यवधान के लिए IndiGo CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Pilibhit में Child Pornography Videos अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Ghaziabad में SIR Campaign में शामिल BLO की “ब्रेन हेमरेज” से मौत

Chief Justice ने हरियाणा की जेलों में कौशल विकास और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया