विद्या बालन से सीखें स्कर्ट को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना

By मिताली जैन | Jan 23, 2022

स्कर्ट हर लड़की के वार्डरोब का हिस्सा होती है। इस आउटफिट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे इंडियन, इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न वियर तीनों ही तरह से स्टाइल किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप एक ही स्कर्ट में डिफरेंट लुक्स क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसा बेहद आसानी से कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी अक्सर अपने एथनिक लुक्स में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। इसलिए  उन्होंने सिर्फ लहंगे के रूप में ही स्कर्ट को अपने स्टाइल का हिस्सा नहीं बनाया है, बल्कि वह इसे कई अन्य तरीकों से भी कैरी कर चुकी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विद्या बालन के कुछ स्कर्ट्स लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप भी आइडियाज लेकर अपने स्टाइल को अपडेट कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: हिना खान की तरह आप भी पहनिए यह फुटवियर और दिखें स्टनिंग

शर्ट के साथ पहनें स्कर्ट

अगर आप स्कर्ट में एक इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस लुक में विद्या ने प्रिंटेड स्कर्ट विद एंब्रायडिड बेल्ट के साथ ब्लैक कलर की शर्ट को पेयर किया है, जिसमें उनका लुक स्टनिंग लग रहा है। अपने इस लुक को उन्होंने एक्सेसरीज फ्री रखा है, लेकिन आप अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करने के लिए इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट की लेयरिंग कर सकती हैं। वहीं, अगर आप एक एथनिक लुक चाहती हैं तो वेस्ट बैंड से मैचिंग एंब्रायडिड ब्लाउज को भी इसके साथ पहना जा सकता है। यह आपके लुक को पारंपरिक बनाएगा।


ज्योमेट्रिकल स्कर्ट

अगर आप स्कर्ट में अपने लुक को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हैं तो ऐसे में विद्या बालन की तरह ज्योमेट्रिकल स्कर्ट पहनने का ऑप्शन चुन सकती हैं। विद्या ने इस स्कर्ट को व्हाइट एंड ब्लैक थिक जेबरा स्ट्राइप्ड प्रिंट क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है। प्रिंट ऑन प्रिंट का यह लुक उन पर काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में उन्होंने मेकअप को बेहद लाइट रखा है और एक्सेसरीज में केवल इयररिंग्स स्टाइल किए है। आप चाहें तो इस तरह के आउटफिट के साथ आई मेकअप को थोड़ा स्मोकी टच दे सकती हैं या फिर थिक आईलाइनर भी लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: नुसरत भरूचा के इन लुक्स से ऑफिस में कीजिए अपना स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट

सीक्वेंस ब्लाउज के साथ स्कर्ट


अगर आप किसी पार्टी में स्कर्ट पहनने का मन बना रही हैं और एथनिक लुक में अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो विद्या बालन का यह लुक एकदम परफेक्ट है। इस लुक में विद्या ने ब्लैक स्कर्ट के साथ मैचिंग स्लीवलेस सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। साथ ही विद्या ने एक नेट फैब्रिक दुपट्टे को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। एक्सेसरीज में उन्होंने मांगटीका पहना है, जो उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है। मेकअप को उन्होंने लाइट रखा है और बन से अपना स्टाइल कंप्लीट किया है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court

Odisha के पुरी में दिव्यांग महिला से बलात्कार, कड़ी कार्रवाई की मांग