New Year Celebrity Party Look: आलिया-कैटरीना से लें New Year Party Style Inspiration, आप भी बनेंगी Fashion Queen

By अनन्या मिश्रा | Jan 02, 2026

न्यू ईयर पर हर तरफ पार्टी का माहौल देखने को मिल रहा है। कई सारे लोग न्यू ईयर पार्टी करते नजर आएंगे। कहीं लोग घर पर तो कहीं ऑफिस में पार्टी होस्ट की जाएगी। ऐसे में अगर आपको भी पार्टी का इनविटेशन आया है, तो आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। जिससे कि आप पार्टी में सबसे खूबसूरत नजर आएं। पार्टी में गॉर्जियस लुक पाने के लिए आप आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ के लुक्स को देख सकती हैं। जिससे कि आप उनकी तरह आउटफिट स्टाइल कर सकें।


आलिया भट्ट खूबसूरत रेड आउटफिट लुक

अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप रेड आउटफिट को वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट को 431-88 श्वेता कपूर क्लोथिंग ब्रांड द्वारा डिजाइन किया है। इसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। इसको साड़ी स्टाइल ड्रेस कहा जाता है। ऐसे में आप चाहें, तो इसको डिजाइन करा सकती हैं। या फिर इससे मिलती-जुलती ड्रेस खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक अच्छा नजर आए।


कैटरीना कैफ सिंपल पार्टी लुक

अगर आप भी न्यू ईयर पर कुछ हैवी आउटफिट नहीं स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप कैटरीना कैफ के सिंपल पार्टी लुक को क्रिएट कर सकती हैं। आप रेड एंड ब्लैक प्रिंट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। इसमें आप सिंपल और अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। ऐसे में आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं और सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह की ड्रेस आराम से मिल जाएंगी।


एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की प्रिंटेड ड्रेस

अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के लेपर्ड प्रिंट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। वहीं आपका लुक भी अच्छा नजर आएगा। न्यू ईयर पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस एकदम परफेक्ट है। इसको कैरी करके आप अपने लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं।


तारा सुतारिया ब्लैक ड्रेस लुक

इस न्यू ईयर पार्टी में अपने लुक को खूबसूरत और खास बनाने के लिए आप ब्लैक ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस परफेक्ट होती है और इसमें लुक भी बेहद गॉर्जियस नजर आता है। इसके लिए आप एक्ट्रेस तारा की तरह टॉप और स्कर्ट डिजाइन के ऑप्शन को सर्च कर सकती हैं। इससे आपका वेस्टर्न लुक काफी अच्छा और खास नजर आएगा।

प्रमुख खबरें

Chinese Military अपना अड्डा बनाने आ रही है, भारत हमारी मदद करे, Balochistan Leader Mir Yar ने Jaishankar को सीधे लिखा पत्र

ठंड का कहर: Uttar Pradesh में 5 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, शैक्षिक संस्थानों पर winter break का असर

भारत आ रही है नेतन्याहू की टीम, क्या बड़ा होने जा रहा है? पाकिस्तान के उड़ जाएंगे तोते

Breaking: उत्तराखंड के जोशीमठ में आर्मी कैंप के स्टोर में लगी भीषण आग, मौके पर 100 से ज्यादा जवान मौजूद, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची