I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होंगे 28 दल, मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बोले उद्धव- विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे...

By अंकित सिंह | Aug 30, 2023

मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन की इस बैठक में 28 तक शामिल हो सकते हैं। आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार की ओर से इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है लेकिन लक्ष्य एक है। हम सब भारत माता की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि हम सब तानाशाही और जुमलेबाजी के खिलाफ साथ हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि हमारी वजह से केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम घटाएं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 9 साल में मोदी सरकार को बहनों की याद क्यों नहीं आई?

 

इसे भी पढ़ें: Alka Lamba के बयान पर भड़की AAP, I.N.D.I.A. गठबंधन पर उठाए सवाल, अब Congress ने दी सफाई


पूर्व मुख्यमंत्री ने हुंकार भरते हुए कहा कि अब भाजपा को बचाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ हमें भाजपा से आजादी चाहिए। हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और उनको हराएंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे...लेकिन हमें आजादी भी चाहिए और विकास भी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सूखे का संकट है और प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है...बेंगलुरु में, हम 26 (पार्टियाँ) थे, यहाँ यह 28 (पार्टियाँ) हो गई हैं...जैसा इंडिया बढ़ेगा, वैसा ही चीन पीछे हटेगा। 

प्रमुख खबरें

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम