Taliban ने भारत स्थित अफगानिस्तान दूतावास के लिए की नए राजदूत की नियुक्ति, जानें क्या है वजह?

By अभिनय आकाश | May 15, 2023

अफगानिस्तान में तालिबान शासन की तरफ से अफगान राजदूत फरीद मामुंडज़े को वापस बुलाने और वर्तमान ट्रेड काउंसलर कादिर शाह को उनके स्थान पर कार्यकारी राजदूत के रूप में नियुक्त करने के फैसला लिया गया है। ये पूरा विवाद तब सार्वजनिक हो गया, जब अफगान मीडिया आउटलेट्स ने भारत में स्थित अफगानों का एक पत्र प्रकाशित किया, जिसमें मौजूदा राजदूत और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। प्रतिक्रिया में 2020 से भारत में राजदूत मामुंडज़े ने एक पत्र जारी कर आरोपों को एकतरफा, पक्षपातपूर्ण और असत्य करार देते हुए अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक प्रणाली के पतन का आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: अफगान तालिबान के विदेश मंत्री ने Pakistan, प्रतिबंधित टीटीपी को बातचीत के लिए एक साथ बैठने को कहा

हालांकि, तालिबान के विदेश मंत्रालय (एमएफए) के मानव संसाधन निदेशक द्वारा एक पत्र (25 अप्रैल, 2023 को आदेश संख्या 3578) जारी करने के बाद, राजदूत फरीद मामुंडज़े को वापस बुलाते हुए पूछा कि आखिर पिछले एक महीने से दूतावास के भीतर परेशानी कैसे बढ़ रही है। उन्हें काबुल में एमएफए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। इसी तारीख को तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के एक अन्य आदेश में कहा गया है कि ट्रेड काउंसलर कादिर शाह भारत में अफगानिस्तान दूतावास में मामलों की निगरानी करेंगे और काबुल में सरकार को रिपोर्ट करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कंधे पर हाथ, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर बात, पाकिस्तान क्यों बढ़ा रहा है Taliban से दोस्ती

भारत की ओर से काबुल दूतावास को खोले जाने के बाद तालिबान चाहता था कि उसका राजदूत नई दिल्‍ली में तैनात किया जाए। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई में पहली बार अपने राजदूत की तैनाती के लिए अनुरोध किया था। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान