Afghanistan में तालिबान बलों की कार्रवाई में आईएस के तीन सदस्य मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान बलों द्वारा रात भर की गई कार्रवाई में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह के तीन सदस्य मारे गए। तालिबान के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस्लामिक स्टेट समूह का क्षेत्रीय सहयोगी अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी रहा है। आतंकवादी संगठन ने तालिबान के गश्ती दल और अफगानिस्तान के शिया अल्पसंख्यकों के सदस्यों को निशाना बनाते हुए अपने हमले बढ़ा दिए हैं।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि मंगलवार को चलाए गए अभियान में काबुल में आईएस के ठिकाने को निशाना बनाया गया, जिसमें आतंकवादी संगठन के तीन कुख्यात सदस्य मारे गए। वे लोग रमजान के पाक महीने में हमले करने की योजना बना रहे थे। मुजाहिद ने कहा, ‘‘ आईएस के सदस्य इस ठिकाने का इस्तेमाल काबुल शहर में हमले करने और रमजान के महीने में धार्मिक स्थलों तथा लोगों को निशाना बनाने की योजना बनाने के लिए कर रहे थे।’’

अफगानिस्तान से अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सेना के लौटने के बाद अगस्त 2021 के मध्य में तालिबान ने देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी। तालिबान के महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों तथा स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने जैसे कई कदमों के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तालिबान सरकार को अभी तक मान्यता नहीं दी है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA