कश्मीर में विभिन्न पक्षों से बातचीत शुरू की जाए: ओवैसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2016

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज केंद्र से कश्मीर में गतिरोध खत्म करने के लिए सभी पक्षों से बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया। ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर में स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि सत्तारूढ़ पीडीपी और विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही हुर्रियत जैसे संगठनों का आधार खो चुका है और आखिरकार सरकार को शांति बहाली के लिए कोई नहीं मिलेगा।

 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 50 दिनों से कर्फ्यू चल रहा है। कश्मीर में लोग मारे जा रहे हैं। सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। मैंने कुछ विशेषज्ञों के साक्षात्कार देखे हैं। पीडीपी और नेकां ने अपना राजनीतिक आधार खो दिया है। रॉ प्रमुख ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर एक सीमित जोन बन चुका है।’’ हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हुर्रियत वहां जमीन खो चुका है। तो फिर किसके साथ हमें वार्ता शुरू करनी चाहिए? हम अनिश्चितता में फंसे हुए हैं। इसलिए सरकार को वार्ता शुरू करनी चाहिए।’’

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील