Tamil Nadu ने 43,844 करोड़ रुपये निवेश के 158 एमओयू पर हस्ताक्षर किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2025

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की मौजूदगी में मंगलवार को यहां हुए तमिलनाडु राइजिंग निवेश सम्मेलन में कुल 158 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इनसे कुल 43,844 करोड़ रुपये का निवेश आने और एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है।

इनमें साक्षी एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री का एमओयू सबसे खास है, जिसके तहत तिरुपुर जिले में 500 करोड़ रुपये के निवेश से अत्याधुनिक दो सीटों वाला प्रशिक्षण विमान बनाने की इकाई लगाई जाएगी। इससे उच्च कुशल श्रमिकों के लिए 1,200 नौकरियां पैदा होंगी। यह राज्य में अपनी तरह की पहली प्रशिक्षण विमान विनिर्माण इकाई होगी।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी में तमिलनाडु राइजिंग- कोयंबटूर सम्मेलन में साक्षी एयरक्राफ्ट ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह भारत के विमानन भविष्य के लिए एक बड़ा कदम है।

सरकार ने कहा कि इंजीनियरिंग कंपनी कैलिबर इंटरकनेक्ट्स कोयंबटूर में एक बड़ी सेमीकंडक्टर और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई पर 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी और 4,000 नौकरियां पैदा करेगी। इसके अलावा सिंगुलैरिटी एयरोस्पेस कृष्णागिरि जिले में 50 करोड़ रुपये से एक उन्नत ड्रोन निर्माण इकाई लगाएगी।

माइंडऑक्स टेक्नो ने कोयंबटूर जिले में सेमीकंडक्टर उपकरण संयंत्र के लिए 398 करोड़ रुपये निवेश करने का करार किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी सॉफ्टवेयर आधारित वाहनों और उन्नत वाहन प्रौद्योगिकी के लिए शोध एवं विकास केंद्र बनाने का समझौता किया।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत