अभिभाषण में राज्यपाल की ओर से कुछ हिस्से छोड़ने पर तमिलनाडु विस ने ‘पीड़ा’ दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2023

तमिलनाडु विधानसभा ने नौ जनवरी को राज्यपाल के पारंपरिक अभिभाषण में राज्यपाल आर एन रवि द्वारा कुछ हिस्सों को नहीं पढ़ने और कुछ अंश शामिल करने पर शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर अपनी पीड़ा दर्ज कराई। विधानसभा की 13 जनवरी की आधिकारिक कार्य सूची में, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब में कहा गया है, “राज्यपाल को निम्नलिखित शब्दों में एक संबोधन प्रस्तुत किया जाए।” उसमें कहा गया है कि यह सदन सरकार की ओर से भेजे गए अभिभाषण में कुछ हिस्से छोड़ने और कुछ अंश शामिल करने के “माननीय राज्यपाल के कृत्य पर अपनी पीड़ा दर्ज कराता है।”

इसके मुताबिक, अभिभाषण को राज्य सरकार ने भेजा था, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दी थी और इसे विधानसभा में वितरित किया गया था। जवाब में यह भी कहा गया है, “तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य नौ जनवरी 2023 को सदन में दर्ज किए गए अभिभाषण के लिए माननीय राज्यपाल का आभार जताते हैं।” विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावू ने प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब का उल्लेख करते हुए पैरा पढ़ा। यह प्रस्ताव एन ईरामकृष्णन ने रखा था। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर सदस्यों द्वारा की गई चर्चा का जवाब दिया।

राज्यपाल रवि ने सरकार की ओर से तैयार अभिभाषण में से सोमवार को कुछ हिस्सों को छोड़ दिया था और अपने से कुछ बिंदुओं को शामिल कर लिया था। रवि ने जिन अंशों को नहीं पढ़ा था, उनमें “ शासन का द्रविड़ मॉडल’ और ‘तमिलनाडु शांति का स्वर्ग बना हुआ है’ शामिल है। विधानसभा में स्टालिन की ओर से पेश प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था, जिसमें कहा गया था कि रवि के अभिभाषण के सिर्फ उन्हीं हिस्सों को रिकॉर्ड किया जाए, जिसे सरकार ने तैयार किया था और मंजूरी दी गई थी। इसे लेकर टकराव की वजह से रवि सदन से बीच में ही चले गए थे।

प्रमुख खबरें

April में Petrol की बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़ी, चुनाव प्रचार के बावजूद भी Diesel की मांग घटी

Diabetes और Weight Loss के लिए बेहद लाभकारी है यह ड्रिंक, घर बनाकर करें तैयार

Varuthini Ekadashi 2024: इंद्र योग और वैधृति योग में 4 मई को मनाई जायेगी वरुथिनी एकादशी

GST Collection| जीएसटी में ऐतिहासिक कलेक्शन, दो लाख करोड़ से अधिक भरा खजाना