गूगल पे और पेटीएम पर आया है Tap To Pay फीचर, जानिए पूरी डिटेल

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 06, 2022

अगर आप गूगल पे या एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इन दोनों ऐप्स पर बहुत ही अच्छा फीचर आया है। इस खबर में हम आपको गूगल पर और पेटीएम के इसी नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फिचर आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं।

 

इन दोनों ऐप्स पर आया ये फीचर

 गूगल पर और पेटीएम पर जो नया फीचर आया है वह है Tap To Pay फीचर। अगर आप भुगतान पेटीएम के जरिए करते हैं तो यह फीचर आपकी काफी मदद करने वाला है। आइए जानते हैं Tap To Pay फीचर आपकी ऑनलाइन भुगतान के समय किस तरह से सहायता कर सकता है, और इससे आपको क्या लाभ होने वाला है।


अगर आप एटीएम से पेमेंट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास फिजिकल एटीएम होना जरूरी है। पर हमेशा फिजिकल एटीएम अपने पास रखना सही नहीं रहता, क्योंकि इससे एटीएम एवं उसकी जानकारी गुम जाने का डर बना रहता है। कई बार जेब में रखे रखे एटीएम खराब भी हो जाता है। एटीएम की इसी समस्या को देखते हुए कुछ पेमेंट कंपनी जैसे पेटीएम और गूगल पे अपने ग्राहकों के लिए Tap To Pay सुविधा लाया है। इस सुविधा के जरिए अब ग्राहक एटीएम कार्ड को अपने पेटीएम और गूगल पर अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। और बिना फिजिकल एटीएम अपने पास रखें कहीं पर भी मोबाइल के जरिए Tap To Pay सुविधा का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।


इस तरह से करें पेटीएम और गूगल पे पर Tap To Pay सुविधा का इस्तेमाल

सबसे पहले पेटीएम ओपन करें।

फिर Tap To Pay पर क्लिक करें।

डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड्स को Tap To Pay में ऐड कर लें।

फिर कार्ड डिटेल्स इंटर करें, और प्रोसीड टो वेरीफाई पर क्लिक करें।

फिर टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करके एग्री करें।

फिर आपकी जानकारी बैंक के साथ साझा की जाएगी।

फिर आपके फोन पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा।

फिर ओटीपी दर्ज करें। 

इसके बाद डन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा।

अब आप Tap to Pay सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। 

 

गूगल पे पर भी इस तरीके से करें Tap To pay का उपयोग

सबसे पहले गूगल पे ओपन करें।

फिर राइट पर टॉप पर क्लिक करें।

फिर आपको बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन नजर आएंगे।

फिर आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें।

फिर ऐड क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर क्लिक करें।

फिर वहां पर जो भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड एड करने के ऑप्शन है उन्हें ऐड कर लें।

फिर ऐड डेबिट कार्ड पर क्लिक करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

फिर कार्ड नंबर लिखकर शिप पर क्लिक कर दें।

इसके बाद जो भी टर्म्स एंड कंडीशन हैं उन्हें एग्री करें।

अब  आपके मोबाइल नंबर  पर एक ओटीपी आएगा।

ओटीपी दर्ज करें, और सबमिट पर क्लिक कर दें।

इसके साथ ही आपका कार्ड ऐड हो जाएगा।

 फिर आप Tap to Pay  सुविधा का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं।

 

इन मोबाइल में ही काम करेगा यह फीचर

Tap To Pay पीपी शहर मोबाइल पर काम नहीं करता, क्योंकि इसके लिए मोबाइल में NFC सपोर्ट होना चाहिए। यह सपोर्ट अभी कुछ मोबाइल में ही दिया जा रहा है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका मोबाइल NFC सपोर्टेड है या नहीं तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर NFC लिखकर सर्च करें। अगर आपका मोबाइल NFC सपोर्ट करता होगा तो आपके मोबाइल में इससे संबंधित सेटिंग आ जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड