By एकता | Dec 13, 2025
एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया ने 'ट्रैवल प्लस लेजर इंडिया' के साथ एक नए इंटरव्यू में अपने रिश्ते की कुछ रोमांटिक बातें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी पहली डेट और एक कपल के तौर पर अपनी पहली ट्रिप के बारे में बात की। वीर पहारिया ने अपनी पहली डेट को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शुरुआत से ही अपने प्यार और स्नेह को खुलकर अपनाया है। उनका कहना है कि वे कहीं भी हों, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से कभी पीछे नहीं हटे।
जब यह पूछा गया कि क्या कोई ऐसा खास पल था जिसने उनके एक-दूसरे को देखने के नजरिए को बदल दिया, तो वीर ने अपने रिश्ते की सबसे पहली म्यूजिकल शाम का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह शायद उनकी पहली डेट नाइट थी, जहां उन्होंने पियानो बजाया था और तारा ने सूरज निकलने तक गाना गाया था। हालांकि, तारा का मानना है कि उनका यह गहरा जुड़ाव किसी एक घटना से नहीं, बल्कि समय के साथ बना है। उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआत से ही एक-दूसरे की यह बात खास लगी कि वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देते हैं, जैसे वे एक-दूसरे को पूरी जिंदगी से जानते हैं।
अपनी पहली ट्रिप और उसे यादगार बनाने वाली बात के बारे में बताते हुए, तारा ने अपनी मां की एक पुरानी पारिवारिक मान्यता का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी मां हमेशा कहती थीं कि 'आइल ऑफ कैपरी' ऐसी जगह है जहां आप अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने प्यार को ले जाते हैं। एक पुरानी कहावत है कि अगर आप आइल से गुजरते समय नाव में अपने साथी को गले लगाते हैं तो आप हमेशा के लिए उतने ही खास बने रहेंगे और उन्होंने बिलकुल वैसा ही किया।
वीर ने आगे बताया कि यह जगह तो उनके मिलने से पहले भी उनके लिए मायने रखती थी। उनके लिए अमाल्फी कोस्ट की यह जगह बहुत खास थी। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे को जानने से पहले भी, यह वह जगह थी जहां वे जाना चाहते थे जब उन्हें यह पता चला कि उन्हें अपना खास इंसान मिल गया है।
गौरतलब है कि फैंस उनकी छुट्टियों की तस्वीरों और तारा के फैशन शो में वीर की मौजूदगी को लेकर हफ्तों तक अटकलें लगा रहे थे। इस सब के बाद, इस कपल ने जुलाई 2025 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।