Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

By एकता | Dec 13, 2025

एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया ने 'ट्रैवल प्लस लेजर इंडिया' के साथ एक नए इंटरव्यू में अपने रिश्ते की कुछ रोमांटिक बातें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी पहली डेट और एक कपल के तौर पर अपनी पहली ट्रिप के बारे में बात की। वीर पहारिया ने अपनी पहली डेट को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शुरुआत से ही अपने प्यार और स्नेह को खुलकर अपनाया है। उनका कहना है कि वे कहीं भी हों, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से कभी पीछे नहीं हटे।


जब यह पूछा गया कि क्या कोई ऐसा खास पल था जिसने उनके एक-दूसरे को देखने के नजरिए को बदल दिया, तो वीर ने अपने रिश्ते की सबसे पहली म्यूजिकल शाम का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह शायद उनकी पहली डेट नाइट थी, जहां उन्होंने पियानो बजाया था और तारा ने सूरज निकलने तक गाना गाया था। हालांकि, तारा का मानना है कि उनका यह गहरा जुड़ाव किसी एक घटना से नहीं, बल्कि समय के साथ बना है। उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआत से ही एक-दूसरे की यह बात खास लगी कि वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देते हैं, जैसे वे एक-दूसरे को पूरी जिंदगी से जानते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इस्माइल दरबार ने Gauahar Khan के करियर पर उठाया था सवाल, बेटे Zaid Darbar ने दिया मुंहतोड़ जवाब


अपनी पहली ट्रिप और उसे यादगार बनाने वाली बात के बारे में बताते हुए, तारा ने अपनी मां की एक पुरानी पारिवारिक मान्यता का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी मां हमेशा कहती थीं कि 'आइल ऑफ कैपरी' ऐसी जगह है जहां आप अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने प्यार को ले जाते हैं। एक पुरानी कहावत है कि अगर आप आइल से गुजरते समय नाव में अपने साथी को गले लगाते हैं तो आप हमेशा के लिए उतने ही खास बने रहेंगे और उन्होंने बिलकुल वैसा ही किया।

 

इसे भी पढ़ें: पहली सालगिरह पर Sobhita Dhulipala ने समझाया प्यार का मतलब, बोलीं- Naga Chaitanya के बिना पूरी नहीं हो पाऊंगी


वीर ने आगे बताया कि यह जगह तो उनके मिलने से पहले भी उनके लिए मायने रखती थी। उनके लिए अमाल्फी कोस्ट की यह जगह बहुत खास थी। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे को जानने से पहले भी, यह वह जगह थी जहां वे जाना चाहते थे जब उन्हें यह पता चला कि उन्हें अपना खास इंसान मिल गया है।


गौरतलब है कि फैंस उनकी छुट्टियों की तस्वीरों और तारा के फैशन शो में वीर की मौजूदगी को लेकर हफ्तों तक अटकलें लगा रहे थे। इस सब के बाद, इस कपल ने जुलाई 2025 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

प्रमुख खबरें

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा