लौह अयस्क उत्पादन सालाना बढ़ाकर एक करोड़ टन करने का लक्ष्य, कुमारस्वामी खदान में 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी एनएमडीसी लि.

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2022

एनएमडीसी लि. अपनी कर्नाटक की कुमारस्वामी खदान से लौह अयस्क उत्पादन सालाना 70 लाख टन से बढ़ाकर एक करोड़ टन करने के लिए अगले दो से तीन साल में 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के तहत विशेषज्ञ आकलन समिति (ईएसी) ने अपनी 9-11 नवंबर के दौरान हुई बैठक में पर्यावरणीय मंजूरी के लिए हरी झंडी दे दी। इससे एनएमडीसी उत्पादन बढ़ा पाएगी। यह मंजूरी 2042 तक के लिए वैध है।

अगस्त में उच्चतम न्यायालय ने बल्लारी जिले के लिए लौह अयस्क के खनन की सीमा को 2.8 करोड़ टन से बढ़ाकर 3.5 करोड़ टन किया था। इसके अलावा चित्रदुर्ग और तुमकुर जिले के लिए इस सीमा को 70 लाख टन से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन किया गया था। कुमारस्वामी खदान बल्लारी जिले में स्थित है। सूत्रों ने पीटीआई-से कहा कि एनएमडीसी के पास 70 लाख टन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी पहले से है। वह 70 लाख टन का उत्पादन कर रही है।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बाजार में समुद्री उत्पादों की मांग में गिरावट, श्रींगा निर्यात ‘ठप’ होने से आंध्र प्रदेश के मछली पालकों की मुश्किले बढ़ी

भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) ने 10 नवंबर को एनएमडीसी को उत्पादन को 70 लाख टन से बढ़ाकर एक करोड़ टन सालाना करने का सुझाव दिया था। सूत्रों ने कहा कि इसके लिए अगले दो से तीन साल में 898 करोड़ रुपये का खर्च करने की जरूरत होगी। कुमारस्वामी लौह अयस्क खदान परियोजना स्थल के लिए जन सुनवाई 22 मार्च को हुई थी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA