UP Nikay Chunav: सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए योगी बोले- अगर गलत हाथों में ताकत दी गई तो भस्मासुर बनता है

By अंकित सिंह | May 09, 2023

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार कर रहे हैं। आज योगी ने कानपुर से साथ-साथ बांदा में भी प्रचार किया। कानपुर में प्रचार करते हुए योगी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि कानपुर फिर से अपनी पहचान को स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये वही कानपुर है जिस कानपुर के बारे में लोगों के मन में अनेक आशंकाएं थी क्योंकि जो लोग कार्य नहीं करते वे अफवाहों का सहारा लेते हैं। उन्हें कार्यों पर नहीं कारनामों पर विश्वास होता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, बसपा, सपा की सरकारें जब देश में थी तब यही कारनामें लोग करते रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में The Kerala Story हुई टैक्स फ्री, सीएम योगी मंत्रियों के साथ फिल्म देखने की बना रहे योजना


योगी ने कहा कि माँ गंगा को फिर से पुनर्जीवन देने का काम किया गया है। यह है नया कानपुर है जहां उद्योग फिर से स्थापित किए जा रहे हैं। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ के बारे में 'उनकी' टिप्पणियां क्या होती हैं, 'उनके' कारनामे क्या होते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। इसके बाद योगी जनपद बाँदा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं होता, यह लोकतंत्र का एक पर्व भी है, ताकत भी है और ताकत उन्हीं हाथों में दिए जाने चाहिए जो इसका सदुपयोग करे दुरूपयोग नहीं। उन्होंने कहा कि अगर गलत हाथों में ताकत दी गई तो भस्मासुर बनता है और आपकी ताकत का इस्तेमाल वे आप ही के शोषण के लिए करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: सीएम योगी बोले- यह सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का चुनाव है


इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए नगर निकाय चुनाव के मतदाताओं से अपील की कि रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट मिला तो खराब संदेश जाएगा। योगी ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए अयोध्‍या से पहले बाराबंकी और मिर्जापुर की जनसभाओं को भी संबोधित किया था। अयोध्‍या में मणिराम दास छावनी में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अयोध्या से कोई रामभक्त लोकतंत्र के इस पर्व (नगर निकाय चुनाव) में विजयी होता है तो यहां के बारे में अच्छी धारणा बनती है। 

प्रमुख खबरें

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा

AI पर मेटा का फोकस बढ़ा: Manus AI के साथ साझेदारी, 2-3 अरब डॉलर में अधिग्रहण, भविष्य की AI तकनीक पर पकड़

Dehradun में चाइनीज़ कहकर की गई छात्र की हत्या: अंजेल चकमा की मौत पर देशव्यापी उबाल, कार्रवाई की मांग

Delhi कोहरे की चपेट में, 118 उड़ानें रद्द, यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले जांचने की सलाह