टाटा मेटालिक्स को पहली तिमाही में लगा घाटा, मुनाफा केवल 19.62 करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

नयी दिल्ली। टाटा मेटालिक्स ने सोमवार को कहा कि 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका कर बाद मुनाफा (पीएटी) 35 प्रतिशत घटकर 19.62 करोड़ रुपये रह गया। टाटा मेटालिक्स ने बंबई शेयर बाजार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 30.39 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (पीएटी) अर्जित किया था।

इसे भी पढ़ें: गाड़ियों के बाजार में गिरावट, मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की बिक्री घटी

हालांकि, कंपनी की कुल आय अप्रैल-जून 2018 के 469.02 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 503.43 करोड़ रुपये हो गई।

इसे भी पढ़ें: माइक पोम्पिओ ने रतन टाटा समेत भारतीय उद्योगपतियों के साथ की बैठक

टाटा स्टील की सहायक कंपनी, टाटा मेटालिक्स की पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में विनिर्माण सुविधाएं मौजूद हैं, जहाँ कंपनी पिग आयरन और डक्टाइल लौह पाइप का उत्पादन करती है।

इसे भी देखें-

प्रमुख खबरें

Congress की स्थापना हिंदू धर्म और उसके सत्य के सिद्धांत पर हुई : Priyanka Gandhi

Noida में किसानों का विरोध-प्रदर्शन: शीर्ष अधिकारी ने किसान संघ के नेताओं के साथ बैठक की

Southern Brazil में भारी बारिश के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 29 हुई, 60 अन्य अब भी लापता

सुप्रिया की जीत से संसद में मोदी के लिए एक सांसद का समर्थन कम हो जाएगा : Sharad Pawar