टाटा मोटर्स की 50 वाणिज्यिक वाहन पेश करने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स की योजना इस वित्त वर्ष में करीब 50 वाणिज्यिक वाहन पेश करने की है। कंपनी का लक्ष्य वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने 2017-18 के दौरान वाणिज्यिक एवं यात्री वाहन श्रेणी में लागत खर्च में कटौती के कदम उठा करीब 1,900 करोड़ रुपये की बचत की थी। कंपनी इस वित्त वर्ष में ऐसी बचत का लक्ष्य पाना चाहती है।

 

कंपनी चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहन खंड में 1,500 करोड़ रुपये के करीब पूंजीगत खर्च भी करने वाली है। इस राशि का इस्तेमाल शोध एवं विकास, क्षमता विस्तार तथा एक अप्रैल 2020 तक भारत स्टेज छह (बीएस-छह) के उत्सर्जन प्रावधानों की सरकारी समयसीमा के अनुपालन पर किया जाएगा। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन कारोबार) गिरीश वाघ ने साक्षात्कार में कहा, ''पिछले साल हमने संस्करणों तथा बदले स्वरूपों समेत 50 से अधिक नये उत्पाद पेश किये। हम इस वित्त वर्ष में भी उत्पाद पेश करने के मामले में इसी रफ्तार को जारी रखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि देश में नये उत्पाद पेया करने की दीर्घकालिक रणनीति के तहत कंपनी उत्पाद नियोजन की बेहद मजबूत प्रणाली तैयार करने की प्रक्रिया में है। वाघ ने कहा, ''इस निकाय का जोर सिर्फ भविष्य पर रहेगा तथा यह उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों, वैश्विक बाजार की परिस्थिति और कारकों के बदलाव पर नजर रखेगा।’’ उन्होंने कहा कि निकाय को पंचवर्षीय उत्पाद योजना तैयार करने का काम दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया