Tamil Nadu में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टाटा मोटर्स, एमओयू पर किए हस्ताक्षर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024

टाटा मोटर्स तमिलनाडु में कारखाना स्थापित करने के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टी आर बी राजा ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रानीपेट जिले में प्रस्तावित इकाई से 5,000 नई नौकरियां सृजित होंगी। टाटा मोटर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पी बी बालाजी और गाइडेंस तमिलनाडु के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी विष्णु ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में दस्तावेज साझा किए। इस मौके पर राजा भी उपस्थित थे।

राजा ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “टाटा मोटर्स और तमिलनाडु सरकार एक ऐतिहासिक यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, टाटा मोटर्स ने आज तमिलनाडु सरकार के साथ एक अत्याधुनिक वाहन विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसमें 9000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 5000 से ज्यादा नौकरियां सृजित होंगी।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “पहली बार तमिलनाडु ने केवल दो महीने की अवधि के भीतर दो बड़े वाहन विनिर्माण निवेश को आकर्षित किया है।” राज्य सरकार को दूसरा बड़ा निवेश वियतनाम की कंपनी विनफास्ट से मिला है। कंपनी ने दक्षिणी जिले थूथुकोडी में एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई के लिए 16,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

प्रमुख खबरें

Vande Bharat sleeper train का तूफानी Speed Trial, 180 kmph की रफ्तार पर भी नहीं छलका पानी का गिलास! Video

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार