Tata Power दिसंबर के अंत तक सौर सेल, मॉड्यूल संयंत्र चालू करेगी: सीईओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2023

नयी दिल्ली। टाटा पावर ने इस साल दिसंबर के अंत तक तमिलनाडु स्थित अपने सौर सेल और मॉड्यूल संयंत्र को चालू करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने यह जानकारी दी। टाटा पावर ने जुलाई, 2022 में राज्य के तिरुनेलवेली जिले में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से इस संयंत्र की स्थापना के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता किया था। इस संयंत्र का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सिन्हा ने बताया कि इस साल दिसंबर के अंत तक संयंत्र को चालू करने का लक्ष्य है। संयंत्र की स्थापना के लिए उपकरणों का ठेका पहले ही दिया जा चुका है। उन्होंने परियोजना की समयसीमा पर एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: Sitharaman ने कहा, अडाणी के शेयरों में गिरावट सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा मामला

तमिलनाडु सरकार के साथ हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार टाटा पावर कंपनी को राज्य में एक नए चार गीगावॉट क्षमता वाले सौर सेल और चार गीगावॉट क्षमता वाले सौर मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करनी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि मॉड्यूल संयंत्र अगस्त-सितंबर तक तैयार हो जाएगा और सितंबर के बाद मॉड्यूल तैयार होने लगेंगे। हम सेल संयंत्र को चालू करने के लिए बेहद उन्नत चरण में हैं, जो इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा।’’ कर्नाटक में 225 मेगावॉट की हाइब्रिड परियोजना पर उन्होंने कहा कि कंपनी बिजली की खरीद के लिए नियामकीय मंजूरी का इंतजार कर रही है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana