टाटा स्टील दक्षिण पूर्वी एशिया में परिचालन समेटेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2018

मुंबई। टाटा स्टील अपने दक्षिणपूर्व एशिया कारोबार में हिस्सेदारी बेचने पर गौर कर रही है। यह कंपनी की गैर - प्रमुख कारोबार से निकलने और घरेलू वृद्धि रणनीति पर ध्यान देने की योजना का हिस्सा है। इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील नेटस्टील होल्डिग्स सिंगापुर तथा टाटा स्टील थाईलैंड के लिये पिछले कुछ समय से खरीदार तलाश रही है लेकिन अब तक इसमें सफल नहीं हो पायी है। 

टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने यहां सालाना आम बैठक में कहा , ‘‘ हम सभी संपत्ति को देख रहे हैं। इसमें गैर - प्रमुख कारोबार समेत सभी शामिल हैं ... हम उन्हें बेचने पर विचार कर रहे हैं।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि कंपनी वैसे किसी भी संपत्ति में पूंजी निवेश जारी रखेगी जिसमें शेयरधारकों के लिये दीर्घकालीन मूल्य सृजित करने की क्षमता है। 

 

कंपनी ने घरेलू बाजार में विस्तार की योजना बनायी है। इसके तहत कंपनी अधिग्रहण के साथ मौजूदा कारखानों के विस्तार की भी योजना बनायी है। कंपनी का ओड़िशा में कलिंगनगर कारखाने की क्षमता बढ़ाकर 80 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है। इसमें कंपनी करीब 24,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ।उन्होंने कहा कि विस्तार योजना 48 महीने में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने ऋण शोध प्रक्रिया के तहत भूषण स्टील का अधिग्रहण किया है। 

प्रमुख खबरें

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ