टाटा पावर सोलर ने भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना का परिचालन शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2022

नयी दिल्ली| टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने शनिवार को कहा कि जल क्षेत्र में बनाई गई भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का परिचालन शुरू किया गया है। केरल के कायमकुलम में स्थित इस परियोजना की क्षमता 101.6 मेगावॉट है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह परियोजना कायमकुलम में 350 एकड़ के जलक्षेत्र में स्थापित की गई है। उसने कहा कि तरह-तरह की चुनौतियों के बावजूद यह परियोजना निर्धारित समय में पूरी हुई।

यह कंपनी टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘भारत की पहली और सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना को शुरू करना भारत के टिकाऊ ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक नवोन्मेषी और इस दिशा में बढ़ावा देने वाला कदम है।’’

बयान के मुताबिक, इस संयंत्र से पैदा होने वाली सारी ऊर्जा का उपयोग केरल राज्य बिजली बोर्ड करेगा और इस बाबत एक ऊर्जा खरीद समझौता किया गया है।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया