खींचतान का असर टाटा कंपनियों की रेटिंग पर नहीं: मूडीज़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2016

मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने आज कहा कि टाटा समूह में निदेशक-मंडल के अंदर की खींचतान के बावजूद समूह की कंपनियों के कामकाज पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है, पर रेटिंग कंपनी ने सतर्क किया है कि समूह की रणनीति या फिर समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की तरफ से कारोबारी कंपनियों के समर्थन में बदलाव से उनकी रेटिंग पर दबाव बढ़ सकता है। मूडीज़ ने कहा है कि समूह में निदेशक मंडल के स्तर पर जारी फेरबदल के बावजूद टाटा समूह की चार कंपनियों की रेटिंग को मुख्य होल्डिंग कंपनी टाटा संस के समर्थन का लाभ मिलता रहेगा।

 

मूडीज़ के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ विश्लेषक कौस्तुभ चौबल ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि समूह में निदेशक मंडल के स्तर पर जारी फेर बदल के बावजूद जरूरत पड़ने पर टाटा संस अपनी प्रमुख संचालन कंपनियों को समर्थन देना जारी रखेगा। समूह की कंपनियों में उसकी व्यापक नकद होल्डिंग और उसकी सूचीबद्ध इक्विटी निवेश के उल्लेखनीय मूलय को देखते हुये टाटा संस यह करता रहेगा।’’

 

इस लिहाज से टाटा समूह की चार कंपनियों- टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स, टाटा स्टील और टाटा पॉवर की रेटिंग लगातार एक पायदान ऊपर बनी रहेगी। मूडीज़ का यह आकलन इस बात पर आधारित है कि जरूरत पड़ने पर कंपनियों को टाटा संस से समर्थन मिलता रहेगा। जहां तक समूह की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज की रेटिंग का सवाल है, कंपनी की आंतरिक साख मजबूती उसकी रेटिंग में झलकती रहेगी। मूडीज़ के विचार में, ‘‘नेतृत्व में बदलाव के बावजूद टाटा की रेटिंग वाली सूचीबद्ध कंपनियों के मामले में कामकाज यथावत चलता रहेगा।’’

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील