Air Cargo के जरिये कर चोरी का खुलासा, Jaipur Airport से करोड़ों के जेवरात जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2026

राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर हवाई अड्डे से भारी मात्रा में आभूषण जब्त किए हैं।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य जीएसटी प्रवर्तन टीम ने छह जनवरी को यह कार्रवाई की।

इसमें कहा गया है कि सूचना मिली थी कि कोलकाता से जयपुर तक हवाई कार्गो के माध्यम से वैध दस्तावेजों के बिना अवैध रूप से बुलियन, प्राकृतिक हीरे, सोना और हीरे के आभूषणों का परिवहन और व्यापार किया जा रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम ने इसमें शामिल अंतरराज्यीय नेटवर्क का पता लगाने के लिए कई दिनों तक निगरानी रखी और एक कार्य योजना तैयार की। विज्ञप्ति के मुताबिक, जब घरेलू हवाई अड्डे से कोरियर के माध्यम से सोने और हीरे के आभूषणों से भरे पार्सल भेजे गए, तो प्रवर्तन टीम ने उन्हें रोककर अवैध खेप को जब्त कर लिया।

प्रमुख खबरें

Share Market में बड़ी गिरावट, अक्टूबर के बाद पहली बार 50-DMA के नीचे फिसला निफ्टी

US Tariff की चिंता ने डुबोया बाजार, Sensex-Nifty में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट।

IPL Auction के बाद सरफराज़ ख़ान का पहला धमाका, 15 गेंदों में जड़ा सबसे तेज़ 50 का Record

Tilak Varma पूरी तरह फिट, न्यूजीलैंड सीरीज़ और टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार