देश के पुनर्निमाण में करदाताओं का योगदान ऐतिहासिक: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

नयी दिल्ली| देश के पुनर्निर्माण में करदाताओं के योगदान को ‘उल्लेखनीय’ और ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि ईमानदार करदाताओं की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है।

गडकरी ने ‘दूसरे टीआईओएल राष्ट्रीय कराधान पुरस्कार 2021’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कर क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में करदाताओं का योगदान बहुत ही उल्लेखनीय और ऐतिहासिक है।’’

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि करदाता दरअसल सबसे महत्वपूर्ण हितधारक होते हैं जो राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘और यह एक कारण है जिसके चलते ईमानदार करदाता की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। हालांकि इसके साथ ही जो लोग व्यवस्था की खामियों का फायदा उठा रहे हैं उनका पता लगाना भी आवश्यक है।’’

गडकरी ने कहा कि आयकर के सरलीकरण के लिए सरकार ने कई फैसले लिए हैं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार