रिंग में उतरे बिना राष्ट्रमंडल खेलों की पहला पदक विजेता बनी आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2018

गोल्ड कोस्ट। आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज टेलाह राबर्टसन 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी है और उन्होंने रिंग में उतरे बिना यह पदक पक्का किया क्योंकि महिलाओं के 51 किग्रा में बाई मिलने से उन्होंने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने भार वर्ग में कम मुक्केबाज होने के कारण पदक पक्का किया। भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा भाग्य नहीं रहा और इनमें स्टार एमसी मेरीकोम (48 किग्रा) भी शामिल हैं जिन्हें आठ अप्रैल को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। 

पहली बार खेलों में भाग ले रही राबर्टसन ने कहा कि वह केवल कांस्य पदक से ही संतोष नहीं करेगी। भारत ने महिलाओं के51 किग्रा में मुक्केबाज नहीं उतारी है। राबर्टसन ने कहा, ‘‘मैं स्वर्ण पदक चाहती हूं और मैं यहां कांस्य पदक के लिये रिंग पर नहीं उतरूंगी।’’ भारत की तरफ से गुरुवार को केवल राष्ट्रमंडल खेल 2010 के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (91 किग्रा) ही रिंग पर उतरेंगे।

प्रमुख खबरें

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में