Travis Kelce का हाथ थामे नजर आईं Taylor Swift, सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की रोमांटिक तस्वीर

By एकता | Oct 26, 2023

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं। हाल ही में सिंगर का अभिनेता जो अल्विन के साथ ब्रेकअप हुआ था। बता दें, टेलर और जो 6 साल साथ रहने के बाद एक-दूसरे से अलग हुए थे। जो से अलग होने के लगभग 6 महीने के बाद सिंगर अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों वह फुटबॉलर ट्रैविस केल्स को डेट कर रही हैं। टेलर और ट्रैविस का रोमांस बीते कई हफ्तों से सुर्खियां बटोर रहा है और दिन ब दिन गर्म होता जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan ने 'फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार' की निंदा की, दिल दहला देने वाले वीडियो किए शेयर


टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की डेटिंग की खबरें पिछले के महीने से सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। दोनों को एक के बाद एक कई मौकों पर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते स्पॉट किया जा रहा है। दोनों लवबर्ड्स एक दूसरे का हाथ थामे मीडिया के सामने आ रहे हैं। हाल ही में, टेलर और ट्रैविस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दर्शकों ने फुटबॉलर के होठों पर सिंगर की लिपस्टिक लगी देखी थी।


 

इसे भी पढ़ें: Gal Gadot ने साझा की Hamas द्वारा बंधक बनाए गए 9 साल के बच्चे की वीडियो, Joe Biden के नाम लिखा पत्र


वीडियो के बाद अब हॉलीवुड के नए लवर्स के गर्म होते रोमांस की एक नयी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में, टेलर अपने नए बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाती नजर आ रही है। सिंगर अपने फुटबॉलर बॉयफ्रेंड को गाल पर किस कर रही हैं। लवबर्ड्स एक-दूसरे के साथ लाल कपड़ों में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर हाल ही में हुए एक फुटबॉल मैच के दौरान की है। टेलर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी। उनका और ट्रैविस ला रोमांस टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। दोनों की तस्वीरें और वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील