रिलायंस को पछाड़ TCS फिर बनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

नयी दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) आज रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है। बंबई शेयर बाजार (बीएससई) पर आज कारोबार की समाप्ति तक टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,63,360.46 करोड़ रुपये हो गया, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के पूंजीकरण 7,63,053.04 करोड़ रुपये से 307.42 करोड़ रुपये अधिक है।

 

बीएसई पर टीसीएस के शेयर 0.98 प्रतिशत बढ़कर 1,993.85 रुपय़े पर बंद हुआ जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.15 प्रतिशत फिसलकर 1,204 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आठ अगस्त को टीसीएस को हटाकर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे मूल्यवान कंपनी होने का दर्जा हासिल किया था। हालांकि, जल्द ही टीसीएस फिर से पहले पायदान पर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इससे पहले 31 जुलाई को टीसीएस को पछाड़ा था। हालांकि, अगले ही दिन टीसीएस फिर से पहले पायदान पर आ गई थी। 

प्रमुख खबरें

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा

DC vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस की एक और हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से दी मात