Kanpur में नाबालिग छात्रा को धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2026

कानपुर के किदवई नगर इलाके में 10वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा को डरा-धमकाकर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान देवेंद्र पटेल (27) के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि उसने लगभग एक महीने तक अपने कोचिंग सेंटर में नाबालिग को डरा-धमकाकर बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया।

उसने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को तब सामने आई जब लड़की ने कोचिंग सेंटर जाने से इनकार कर दिया। उसने बताया कि जब उसकी मां ने इसका कारण पूछा, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी और उसने अपनी मां को यौन उत्पीड़न की बात बताई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) (दक्षिण) योगेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि परिवार ने किदवई नगर पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी किदवई नगर के एक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती है, जहां आरोपी शिक्षक भी पढ़ाता है।

कुमार ने बताया कि पटेल ‘ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट’ नाम से एक निजी कोचिंग सेंटर भी चलाता है, जहां पीड़िता पढ़ती थी। पीड़िता का आरोप है कि दिसंबर 2025 में आरोपी उसे बहला-फुसलाकर कोचिंग सेंटर ले गया और उससे बलात्कार किया।

आरोप है कि जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके माता-पिता और छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी जिससे वह बेहद भयभीत हो गई। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने धमकी देकर उसका बार-बार यौन उत्पीड़न किया।

किदवई नगर के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी देवेंद्र पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा, “आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Vibrant Gujarat Summit से PM Modi का ऐलान, कहा- मेरी Guarantee, भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Amit Shah ने शबरिमला सोना चोरी मामले में निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की

ठाणे में पानी की किल्लत, कूड़ाघरों की कमी और अन्य समस्याएं आज भी जस की तस: Supriya Sule

Omar Abdullah ने खेलो इंडिया बीच खेलों में सफलता के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों की सराहना की