इस दिन होगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI करेगा नए कप्तान की घोषणा

By Kusum | May 21, 2025

अगले महीने 20 जून से भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज होने जा रहा है। इस टूर पर भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा? साथही किन खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाएगा? इस तरह के कई सवालों के जवाब का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। हालांकि, ये इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है। दरअसल, भारत के इंग्लैंड दौरे के स्क्वॉड के ऐलान को लेकर संभावित तारीख सामने आई है। 


इंडिया टुडे के अनुसार, बीसीसीआई 24 मई को स्क्वॉड और नए भारतीय टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा कर सकता है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को चयन बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार ऐलान 12 बजे के आसपास हो सकता है। 


रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही भारत नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। तब से, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे कई लोगों के नाम इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में सामने आए हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुमराह ने इस दौड़ से हटने का फैसला किया है जिससे गिल और पंत सबसे आगे चल रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?