टीम इंडिया ने जीता चौथा U19WC, कंगारुओं को दी शिकस्त

By अनुराग गुप्ता | Feb 03, 2018

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। वहीं यह भारतीय टीम की चौथी अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी है। इस मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ ने मंजोत कालरा के साथ मिलकर बेहतरीन ओपनिंग दी। हालांकि शॉ एवन्य की गेंद में महज 29 रन बनाकर ऑउट हो गए।

इसमें टीम इंडिया की तरफ से मंजोत कालरा ने नॉटऑउट 101 रन की पारी खेली, वहीं हार्दिक देसाई ने नाबाद 47 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ईशान, शिवा, कमलेश नगरकोटी और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट लिए। जबति शिवम मावी महज एक विकेट ही हासिल कर पाए। आपको बता दें कि अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने कंगारुओं को महज 216 रन में ऑलआउट कर दिया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक मरलो ने 102 गेंद खेल कर 76 रन बनाए।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला