एनसीआरबी के नाम पर फर्जी संदेश मिलने के बाद किशोर ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2023

केरल के कोझिकोड जिले में 16 वर्षीय किशोर ने राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) के नाम से एक फर्जी संदेश प्राप्त होने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि संदेश में एक अनधिकृत फिल्म वेबसाइट के इस्तेमाल के लिए भुगतान की मांग की गई थी, जिसके बाद किशोर ने यह कदम उठाया। शहर के एक स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र आदिनाथ को बुधवार शाम को यहां चेवयूर स्थित उसके अपार्टमेंट में लटका हुआ पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी का जिक्र है और ऐसी आशंका है कि इसी वजह से किशोर ने आत्महत्या की है।

अधिकारी ने बताया कि किशोर ने अपनी मां के नाम लिखे सुसाइड नोट में कहा है कि उसने किसी अनधिकृत वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि उसने अपनी मां के लैपटॉप पर एक वैध वेबसाइट पर फिल्म देखी थी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, लैपटॉप में एनसीआरबी के नाम से एक फर्जी संदेश था, जिसमें यह कहा गया था कि उसने (किशोर ने) एक अनधिकृत वेबसाइट का इस्तेमाल किया है, जिसके लिए उसे तीस हजार रुपये का भुगतान करना है। अगर वह यह भुगतान करने में विफल रहता है तो उसे भारी जुर्माना देना होगा और उसे जेल भी हो सकती है। ऐसा लगता है कि किशोर इससे डर गया।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लैपटॉप की ब्राउजर हिस्ट्री की जांच की लेकिन उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे ये संकेत मिलता हो कि छात्र ने किसी अनधिकृत फिल्म वेबसाइट का इस्तेमाल किया हो। अधिकारी ने बताया, हमें यह नहीं पता कि उस वेबसाइट को (ब्राउजर हिस्ट्री से) डिलीट किया गया है या नहीं, लेकिन सच का पता लगाने के लिए एक विस्तृत वैज्ञानिक जांच की जरूरत है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही किशोर के माता-पिता से अन्य जानकारी जुटाई जाएगी। किशोर के माता-पिता उसकी मौत के बाद दूसरे घर में रहने चले गए हैं।

प्रमुख खबरें

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा