By अंकित सिंह | Nov 04, 2025
बिहार के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव "अभी बच्चे" हैं और उन्हें ज़िम्मेदारी देने का समय राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद ही आएगा। तेज प्रताप, महुआ में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। जेजेडी प्रमुख ने आगे कहा कि चूँकि तेजस्वी ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार किया था, इसलिए वह राघोपुर जाएँगे जहाँ से तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चा है, चुनाव के बाद उनको झुनझुना पकड़वाएँगे। अगर वह हमारे क्षेत्र में जाते हैं, तो हम भी उनके क्षेत्र में जाएँगे। फिर हम राघोपुर जाएँगे।
तेज प्रताप ने 16 अक्टूबर को महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। 13 अक्टूबर को, जनता दल यूनाइटेड (JJD) ने दो चरणों में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने 22 उम्मीदवारों के पहले बैच की घोषणा की। कल, तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद को राजनेता बनने के बजाय "रसोइया" बनना चाहिए। तेज प्रताप ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है। वह अपनी पूरी ज़िंदगी मछली पकड़ते हुए बिता देंगे। देश अंधकार में डूब जाएगा... 'जलेबी छना, मछली पकड़ना, उनको तो रसोइया होना चाहिए था।' वह राजनेता क्यों बने?
जनशक्ति जनता दल प्रमुख की यह टिप्पणी राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे के बाद आई है, जहाँ कांग्रेस सांसद ने एक तालाब में छलांग लगाई और पारंपरिक मछली पकड़ने के अभ्यास में भाग लिया। 2025 के बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी, दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीआई-एमएल), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीएम) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशांत किशोर की जन सुराज ने राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोक दिया है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे।