तेजस्वी का ऐलान, कृषि कानूनों के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगी RJD

By अंकित सिंह | Jan 21, 2021

कृषि कानूनों को लेकर लगातार विरोध जारी है। सरकार और किसानों के बीच 10 दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। किसान दिल्ली के बाहरी इलाकों में डटे हुए हैं। बिहार में भी कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने जा रही है। एएनआई के मुताबिक तेजस्वी ने कहा कि तीन काले कृषि क़ानूनों के खिलाफ हम 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बना रहे हैं, उसमें हमारे महागठबंधन के सभी साथी और घटक दल शामिल होंगे। 24-30 जनवरी तक हम किसान जागरुक सप्ताह मनाएंगे, जिसमें किसान विरोधी क़ानूनों के खिलाफ बिहार के किसानों को जागरुक किया जाएगा। इससे पहले तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम पटना में आंदोलनरत शिक्षक अभ्यर्थियों के धरने में शामिल हुए। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि इतनी ठंड में आंदोलनरत शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करवाया गया और उनके पंडाल को उखड़वा दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 94,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि मैं सदा बेरोजगारों, छात्रों, शिक्षकों, नौजवानों और किसानों के समर्थन में हूँ और रहूँगा। विपक्ष में रहते हुए भी बेरोजगार साथियों को नौकरी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA