मरीन ड्राइव पर रील्स बना रहे लड़कों संग ठुमका लगाते दिखे तेजस्वी यादव, NDA ने ली चुटकी, देखे Video

By अंकित सिंह | Sep 02, 2025

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हाल ही में पटना के नव-उद्घाटित मरीन ड्राइव पर युवाओं के साथ नाचते और रील बनाते नज़र आए। क्लिप में, तेजस्वी ऋतिक रोशन के मशहूर डांस स्टेप्स की नकल करते और स्थानीय कंटेंट क्रिएटर्स से ट्रेंडिंग डांस स्टेप्स सीखते नज़र आ रहे हैं, जिससे इस राजनेता का एक चंचल और सहज पक्ष सामने आ रहा है। एक्स पर एक पोस्ट में, तेजस्वी ने युवाओं के साथ अपने हल्के-फुल्के पलों की एक झलक साझा की और बताया कि सड़क पर मिले इन युवाओं के ज़ोर देने पर उन्होंने और उनके सिंगापुर स्थित भतीजे ने यह मज़ेदार काम किया।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में PM मोदी का डबल धमाका: एयरपोर्ट की सौगात, महिलाओं के खाते में 10,000 की गारंटी


तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे। 


उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने इस पल के कई वीडियो शेयर किए, जिनमें तेजस्वी एक भोजपुरी गाने पर डांस करते और कुल्हड़ वाली चाय की चुस्कियाँ लेते हुए स्थानीय युवाओं से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। रोहिणी ने एक वीडियो के कैप्शन में लिखा, "दिल तो बच्चा ही है जी... मस्ती का समय @ पटना मरीन ड्राइव।" एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "माँ - पटना मरीन ड्राइव पर भांजा अनलिमिटेड मस्ती।" उन्होंने कहा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं , युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं ..युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता .. युवा नेतृत्व, नयी सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार..।


हालांकि, एनडीए ने इसको लेकर तेजस्वी और राजद से चुटकी ली है। तेजस्वी के वीडियो को शेयर करते हुए बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वाह! कितना “अनोखा” नज़ारा है… आज बिहार के युवा बिना किसी डर-भय के गंगा किनारे बने शानदार जे.पी. गंगा पथ पर रील बना रहे हैं, खुले दिल से एन्जॉय कर रहे हैं। ज़रा सोचिए… क्या 2005 से पहले कोई कल्पना भी कर सकता था कि शाम के वक़्त गंगा किनारे घूमने जाओ और लौट भी आओ...वो भी मोबाइल सुरक्षित, रील बनाना और नाचना गाना तो बाद की बात है! सच कहें तो यह बदलाव ही सबसे बड़ा सबूत है माननीय नेता के सशक्त नेतृत्व का।


बिहार भाजपा ने एक्स पर लिखा कि अब वो 90 का दशक नहीं रहा जब लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते थे। यह नया बिहार है—NDA सरकार का बिहार—जहाँ आधी रात को भी आप बेझिझक शानदार सड़कों पर घूम सकते हैं, गा सकते हैं और नाच सकते हैं। तेजस्वी यादव एनडीए सरकार द्वारा बनाए गए जेपी गंगा पथ पर रील बनाकर दिखा रहे हैं कि बिहार सच में विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। 

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने जीविका निधि साख सहकारी संघ का किया शुभारंभ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा कि बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है। जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होतें। इसीलिए तो मैं बार-बार कहता हूँ बिहार में NDA ज़रूरी है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा

त्वचा की नमी खो रही? बेजान दिख रही? कहीं ये विटामिन-डी की कमी का संकेत तो नहीं, जानिए 5 बड़े लक्षण