Telangana के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड में नेतृत्व कार्यक्रम में नामांकन कराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2026

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक नेतृत्व कार्यक्रम के लिए नामांकन कराया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में ‘‘नेतृत्व: 21वीं सदी’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और 25 से 30 जनवरी तक कक्षाओं में शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम का शीर्षक ‘‘21वीं सदी के लिए नेतृत्व’’ (अराजकता, संघर्ष और साहस) है। विज्ञप्ति में कहा गया है, इस कार्यक्रम में दुनिया के विभिन्न हिस्सों, इतिहास के विभिन्न विभिन्न कालखंडों और युगों से संबंधित प्रकरण के अध्ययन का विश्लेषण किया जाएगा - प्रतिभागी समूह कक्षा में इन प्रकरण अध्ययन को हल करेंगे और उनके समाधान प्रस्तुत करेंगे। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री  रेवंत रेड्डी को हार्वर्ड से प्रोग्राम कोर्स का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जो भारतीय इतिहास में किसी भी सेवारत मुख्यमंत्री के लिए पहली बार होगा।

प्रमुख खबरें

घर पर बनाएं Restaurant Style गोभी मुसल्लम, इस Unique Recipe से स्वाद होगा लाजवाब

Karachi Mall Fire: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद पाया गया काबू

Spain Train Accident Breaking: 2 ट्रेन, एक गलत टर्न और 21 मौतें... स्पेन में भीषण हादसा

डेनमार्क, अब एक्शन का वक्त आ गया...20 सालों से NATO की चेतावनी को किया नजरअंदाज, ग्रीनलैंड पर हमले का आदेश देने वाले हैं ट्रंप?