तेलंगाना: कांग्रेस और वाम पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2016

हैदराबाद। कांग्रेस और वाम पार्टियों ने आज तेलंगाना की राजधानी समेत राज्य के विभिन्न स्थानों में नोटबंदी के खिलाफ ‘आक्रोश दिवस’ मनाया और केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के कारण लोगों को हो रही कठिनाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने राज्य में पार्टी के प्रमुख एन उत्तमकुमार रेड्डी के नेतृत्व में सैफाबाद में विरोध प्रदर्शन किया।

 

रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इस विरोध प्रदर्शन से लोगों को होने वाली कठिनाई का पता चलता है, जबकि नोटबंदी के फैसले की घोषणा को 20 दिन बीत चुके हैं।’’ वाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी नोटबंदी के खिलाफ तेलंगाना के अनेक स्थानों में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य में सार्वजनिक परिवहन आमतौर पर सामान्य रहा और दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं भी सामान्य रूप से कामकाज हुआ।

 

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी