Telangana Govt ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जांच के आदेश दिये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2025

तेलंगाना सरकार ने शहर में कुछ सरकारी जमीनों पर कथित अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सतर्कता विभाग और अन्य अधिकारियों द्वारा यह जांच की जाएगी।

इस बीच, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित की गई विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एवं तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष के. कविता ने जांच का श्रेय लेने का दावा किया।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि मेडचल जिले के दौरे के दौरान अतिक्रमण का मुद्दा उनके संज्ञान में आया, जिसे उन्होंने मीडिया में उजागर किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार द्वारा इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने और सतर्कता एवं राजस्व अधिकारियों से संयुक्त जांच करवाने के आदेश देने का स्वागत करते हैं।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा