तेलंगाना सरकार स्थानीय निकायों में 69 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2025

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनकी सरकार स्थानीय निकायों में 69 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगी, जिसमें अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण भी शामिल है। इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु से प्रेरित होकर, तेलंगाना सरकार स्थानीय निकायों में 69 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगी।’’ शिक्षा में सुधार के लिए विशेष पहल की सफलता पर तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य ‘शिक्षा में उत्कृष्ट’ है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि 2028 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करना दोनों दक्षिणी राज्यों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ‘ओलंपिक में अधिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए काम नहीं कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील