By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2025
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड में एलएंडटी समूह की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कंपनी का 13,000 करोड़ रुपये का कर्ज भी अपने ऊपर ले लेगी। इस परियोजना में एलएंडटी की लगभग 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले महीने एलएंडटी समूह ने लगातार परिचालन घाटे और संचित नुकसानों का हवाला देते हुए करीब 70 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल परियोजना में अपनी हिस्सेदारी बेचने की इच्छा जताई थी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एलएंडटी समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की, जिसमें यह अधिग्रहण करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी।